हरिद्वार, अप्रैल 12 -- पथरी, संवाददाता। बहादरपुर जट के हनुमान मंदिर कुटिया पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद सभी लोगं ने हवन और यज्ञ कर उन्नति और शांति की कामना की। इस दौरान मंदिर कुटिया में भंडारा भी लगाया गया। पुजारी नित्यानंद स्वामी ने बताया कि सिद्ध पीठ में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। यहां पर स्थापित हनुमान की मूर्ति प्रांगण में खुदाई के समय कुएं से निकली थी। इस अवसर पर जिवेन्द्र तोमर, धर्मेंद्र चौहान, रजनीश चौधरी, चीनू चौधरी ,रेनू चौधरी, पवन कश्यप, योगेश प्रजापति, मनोज चौहान, सोहनवीर पाल, अरुण रेड्डी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...