हरिद्वार, अगस्त 17 -- पथरी क्षेत्र में बारिश के चलते राहत के साथ आफत भी आई। रविवार को हुई बारिश से जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं, एक्कड़ के पास सुग्रासा नदी पर बना रपटा बरसात के तेज बहाव में टूट गया। रपटा टूटने से कई गांव का सम्पर्क बहादराबाद से कट गया। कई गांव में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया। रविवार को तेज बारिश अपने साथ बहुत से आफत लेकर आई। घिस्सुपुरा में जलभराव होने से कई घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने सड़क तोड़कर पानी के बहाव को दूसरी तरफ मोड़ा उसके बाद ग्रामीणों को जलभराव से राहत मिली। एककड़ कला स्थित पथरी से बहादराबाद जाने वाले मार्ग रो नदी पर बना रपटा पानी के तेज बहाव में टूटकर बह गया। वही, अन्य दो मार्गो पर बने रेलवे अंडरपास में भारी पानी भर गया है। रपटा टूटने व अंडरपास में जलभराव होने से गांव सुगरसा, पथ...