हरिद्वार, जून 18 -- पथरी। बुधवार को क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को बगैर बिजली के गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी। पिछले दो दिनों से रातभर बिजली कटौती की जा रही है। ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ भारी रोष पंप रहा है। ग्राम धनपुरा, घिससुपुरा, घोसीपुरा, पदार्था, शाहपुर शीतलाखेड़ा, धारीवाला, हरसीवाला, टिकौला, शेरपुर, भट्टीपुर, बादशाहपुर व नसीरपुर कलां समेत कई गांवों के ग्रामीणों को दिन में गर्मी में बगैर बिजली के परेशानी उठानी पड़ी है। वहीं खेतों में सिंचाई का कार्य बंद रहा है। अशोक, राजेन्द्र, सुखवीर, अरशद, वहीद आदि लोगों का कहना है कि सुबह आठ बजे बिजली गायब हुई और शाम को पांच बजे तक बिजली नहीं आयी। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार का कहना है कि बुधवार को बिजली की लाइन के तार बदले गए है। जिससे बिजली आपूर्ति बंद रही है। उससे पूर्व रात म...