देहरादून, दिसम्बर 3 -- पथरी। गांव में सब्जी देने गए युवक पर दो युवकों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि लाठी डंडों और धारदार हथियार से युवक पर हमला किया गया। पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐथल निवासी फारूक पुत्र कासम अली ने शिकायत कर बताया कि 28 नवंबर दोपहर को वह अपने साथी साहिल पुत्र शाहिद हसन के साथ पार्थीक गांव में मेहरबान उर्फ मेहरू को सब्जी देने गया था। सब्जी पहुंचाकर जैसे ही कुलबीर सिंह के घर के सामने पहुंचा, तभी घात लगाए बैठे दो युवक कर्णजोत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह और संदीप उर्फ टिंडा पुत्र कश्मीरा सिंह ने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों युवक बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने अचानक तैश में आकर हमला बोल दिया। कर्णजोत ने हाथ में लिए डंडे से फारूक के पैर पर प्रहार किया, वहीं संदीप ने कड़ेनुमा ...