हरिद्वार, मई 8 -- अलावलपुर में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर गाली गलौज और मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। पथरी क्षेत्र के गांव अलावलपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर गाली गलोज व मारपीट हो गई। मामले में एक पक्ष के प्रमोद कुमार पुत्र विजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले एक ही परिवार के लोग पंकज, बिट्टू, रजत, सचिन पुत्रगण हरपाल ने घर मे घुसकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने धमकी दी है। वही, दूसरे पक्ष निवासी अलावलपुर बिट्टू पुत्र हरपाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्रमोद कुमार पुत्र विजय कुमार, तेल्लू पुत्र वेदपाल, मनोज पुत्र ओमपाल, सुरजभान पुत्र तेल...