हरिद्वार, जून 20 -- एक महिला ने युवक पर कलियर गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चार अप्रैल को भगवानपुर क्षेत्र के युवक इकराम पुत्र नजीर से उसकी मुलाकात हुई थी। बताया कि आरोपी युवक ने नशीला पदार्था पिलाकर उसे कलियर के गेस्ट हाउस में ले गया और दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि जब वह होश में आई तो युवक ने घटना के बारे में किसी को जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...