हरिद्वार, अप्रैल 26 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के लगभग 40 गांव में प्रतिदिन 20 हजार की आबादी को तीन से चार घंटे हो रही बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। कटौती के चलते लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों ने बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है। पथरी फीडर से जुड़े लगभग 40 गांव में प्रतिदिन अघोषित बिजली कटौती जारी है। दिन व रात में हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान है और लोगो के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। ऊर्जा निगम बिजली कटौती को रोस्टिंग का नाम देकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...