हरिद्वार, फरवरी 7 -- बादशाहपुर बस अड्डे पर दो बाइक की टक्कर होने पर दोनों बाइक सवारों में मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने मौके पर पहुंकर मारपीट की। पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामला शांत कराया। मारपीट में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। दोनों पक्ष मेडिकल कराने में लगे हैं। बादशाहपुर में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर शुक्रवार को दो व्यक्तियों की बाइकें आपस में टकरा गई। इस पर दोनों बाइक सवारों के बीच मारपीट हो गई। इसकी सूचना मिलने पर बादशाहपुर और धारीवाला गांव के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देकर मारपीट करने वाले मौके से भगा निकले। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तीतर बीतर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...