हरिद्वार, मई 7 -- धनपुरा में पुलिस प्रशासन की टीम ने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने धनपुरा में दो मदरसों को सील किया है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर धनपुरा, पदार्था की वन गुर्जर बस्ती में अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान कुछ समय पहले की गई थी। इन मदरसों के संचालकों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वे गैर-कानूनी ढंग से चल रहे मदरसों को बंद करें। आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...