हरिद्वार, नवम्बर 17 -- पथरी थाना क्षेत्र के गांव दुर्गागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने गांव की ही एक महिला और दो लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी‌ देने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुर्गागढ़ निवासी अनूप पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र राजपाल, आशीष पुत्र श्रवण, पूजा पत्नी बलकार ने उसे और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जाते समय जान से मारने की घमकी दी है। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और तीनों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर पर ए...