हरिद्वार, अप्रैल 30 -- पुलिस ने बुधवार को बहादरपुर जट से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले कई महीनों से कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। पुलिस के मुताबिक बहादरपुर जट निवासी दो सगे भाइयों मोनू, पवन पुत्र स्व अतर सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...