हरिद्वार, फरवरी 12 -- कटारपुर में दो घरों में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग से एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई। कटारपुर निवासी फुरकान और अब्दुल कलाम के घरों में बुधवार को अचानक आग लग गई। इससे घर के पास बनी पशुशाला भी आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने किसी तरह पशुशाला से पशुओं को बाहर निकाला। इसमें एक गाय बुरी तरह आग में झुलस गई। घर के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...