हरिद्वार, फरवरी 16 -- पथरी के राणा चोक पर टिहरी विस्थापित लोगों ने भूमिधरी संघर्ष समिति के नेतृत्व में चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विस्थापितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है। पथरी के टिहरी विस्थापित लोगों ने रविवार को ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी के नेतृत्व में टिहरी बांध भूमिधरी संघर्ष समिति के बेनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बताया कि आदर्श टिहरी नगर में पुर्नवासित 438 परिवारों द्वारा टिहरी बांध परियोजना पुर्नवास के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें सभी विस्थापित परिवारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया है और समिति ने निर्णय लिया है की अगर सरकार हमारी मांग को पूरी नहीं करती है तो वह 20 फरवरी को विधानसभा का घेराव कर अपनी मांग पूरी कराएंगे। आदर्श टिहरी नगर और टिहरी डोब नगर के सभी 438...