हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- पथरी-सुभाषगढ़ के बीच करीब छह किलोमीटर लंबी सड़क पर कई जगहों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से उन्हें बंद नहीं कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की लापरवाई के चलते यह सड़क एक साल में ही टूट गई थी। तब से इस मार्ग पर नुकीले पत्थर बिखरे पड़े हैं। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। आये दिन राहगीर सड़क में निकले नुकीले पत्थरो व गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...