हरिद्वार, अप्रैल 30 -- बुढाहेड़ी से पुलिस ने एक व्यक्ति को 200 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से गौकशी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपी के तीन और साथी पुलिस की भनक लगते ही खेतों के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि बुढाहेड़ी के नजदीक खेत मे गौकशी को अंजाम दिया जा रहा है। एसओ मनोज नौटियाल ने टीम के साथ मौके की घेराबंदी कर ली लेकिन आरोपियों को पुलिस की भनक लग गई और वह भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन तीन आरोपी भाग निकले। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...