हरिद्वार, नवम्बर 2 -- पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित पट्रोल पम्प के नजदीक दो व्यक्ति गोवंश ले जाते नजर आए। जिन्हें रोकने पर वह गोवंश को छोड़कर भाग निकले। मामले में शाहपुर निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शानिवार देरशाम को दिलप्रीत सिंह पुत्र साधुराम, निवासी-शाहपुर-शीतलाखेड़ा अपने दोस्त दीपक पंवार पुत्र राजू सिंह, निवासी शाहपुर के साथ शाहपुर से फेरुपुर जा रहा था। उसके दोस्त ने देखा कि पतंजलि के निकट पैट्रोल पंप के नजदीक दो व्यक्ति एक गोवंश को रस्से में बांधकर जबरन खीचंते हुये ले जा रहे है, और इनमें से एक पीछे से गोवंश को पीट रहा है। जब उसके दोस्त ने उक्त दोनों को रोकने का प्रयास किया, तो दोनों गोवंश को छोड़कर भागने की कौशिश करने लगे। उन्हो...