हरिद्वार, अगस्त 6 -- पथरी, संवाददाता। बीडीओ मानस मित्तल ने टीम के साथ गंगा के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षम कर लोगों को गंगा के पास नहीं जाने की सलाह दी। साथ ही गंगा किनारे बसे लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी। उन्होंने गंगा के जलस्तर का निरीक्षण कर कहा कि लकड़ी और मछली पकड़ने वाले लोग गंगा के पास नहीं जाएं। उन्होंने ग्राम प्रधान बिशनपुर सन्नी कुमार व उप चेयरमेन कंवरपाल के साथ बातचीत कर गांव मे अलर्ट जारी करने को कहा है। बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है ऐसे में गांव के लोगों पर नजर रखने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...