हरिद्वार, जुलाई 6 -- पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव में मुस्लिम समाज ने इमाम हुसैन की याद में ताजिए निकाले। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। अखाड़े के खलीफा जब्बार, सुलेमान, रियासत ठेकेदार के नेतृत्व में अखाड़े और ताजिए का जुलूस रवाना हुआ। गांव धनपुरा की ग्राम पंचायत घिससुपुरा और इब्राहिमपुर में इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम पूर्व पर ताजिए निकाले गए। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने ताजिए पर प्रसाद चढ़ाकर अमन और चैन की कामना की। अखाड़ा के उस्ताद ताहिर हसन, मोहम्मद जाकिर, शमशेर अली, सकील अहमद, सलीम अहमद, मोहम्मद यूसुफ, खुर्शीद, सकुर, रियासत ठेकदार, हबीब के नेतृत्व में अखाड़ेबाजों ने तलवारबाजी, लाठी, गदका, मुंगरी, ब्रेटी घूमना आदि हैरतअंगेज कर्तब दिखाते हुए आगे बढ़ते गए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे गांव से लोग उमड़े। जुलूस ...