हरिद्वार, अप्रैल 19 -- पथरी, संवाददाता। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 85 फीसदी और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 78 फीसदी रहा। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने छात्र:छात्राओं को बधाई दी। इंटरमीडिएट कालेज फेरुपुर के प्रबंधक जगपाल सैनी ने बताया हाईस्कूल का रिजल्ट 86.60 प्रतिशत तो इंटर का 90 प्रतिशत रहा। जेएसबी इंटर कालेज शाहपुर के प्रबंधक महंत जयेन्द्र मुनि ने बताया कक्षा 10 का 80. 68 और इंटर का 82.88 प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इंटर में आदर्श बाल सदन में सारिका ने 500 में से 411 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सार्थक ने 500 में से 392 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनुष्का 500 में से 384 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...