हरिद्वार, अप्रैल 21 -- पुलिस के अनुसार अवर अभियंता दिवाकर मौर्य की तहरीर पर अशरफ, गुलशन, फैज मोहम्मद, मुनीम, जाहिर, परवेज, इसरार, सुलेमान सभी निवासीगण धनपुरा मोहल्ला मानीवाला के घरों पर ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि लगातार मिल रही शिकायत पर ऊर्जा निगम टीम कार्रवाई की है। सभी लोग मीटर ने से पहले कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। अवर अभियंता दिवाकर मौर्य ने सभी आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया ऊर्जा निगम के अवर अभियंता की तहरीर पर बिजली चोरी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...