हरिद्वार, मई 3 -- एक्कड़ खुर्द निवासी एक व्यक्ति हत्या के प्रयास में चार महीने से फरार चल रहा था। आरोपी को पुलिस ने गांव के नजदीक कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव एक्कड़ खुर्द निवासी मोहर्रम पुत्र सलीम ने पुलिस को 8 दिसंबर को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विपक्षी गणों के द्वारा मोहर्रम और उसके भाई के साथ मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपीयों की तलाश शुरू कर एक आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...