हरिद्वार, जुलाई 4 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र में कावड़ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन सड़क किनारे फुटपात पर बने गहरे गड्ढे व कूड़े के ढेर को हटाना शुरू कर दिया। कांवड़ यात्रा के दौरान कूड़े व गड्ढे हादसों को दावत दे सकते है। डाक कांवड़ लक्सर हरिद्वार मार्ग से होकर बैरागी कैंप पार्किंग में पहुंचती है। वही, फेरुपुर में टूटी सड़क व जलभराव से होकर लाखों कांवड़ियों को गुजरना पड़ा था। विभाग ने पहले ही सड़क की मरम्मत करा दी है, ताकि कावड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...