हरिद्वार, सितम्बर 11 -- धनपुरा गांव की एक महिला ने चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फेरूपुर चौकी क्षेत्र के धनपुरा निवासी महरूना पत्नी ममता हसन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही आसिफ, अरसालान पुत्रगण इरशाद, उस्मान, गुफरान पुत्रगण इसरार हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने महिला और उसके पुत्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...