हरिद्वार, अगस्त 1 -- पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव से महिला अपने चार माह की बच्ची के साथ कपड़े, जेवरात लेकर घर से लापता हो गई। महिला के पति के भाई ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जयपाल खरोला विजेंद्र पुत्र वेताल सिंह निवासी आदर्श टिहरी नगर भाग एक पथरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई शीशवाल सिंह खरोला की पत्नी मनीषा अपनी चार महीने की पुत्री व कपड़े जेवरात लेकर बिना बताए घर से गुरुवार सुबह को कहीं चली गई है। बताया कि उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। तलाश के बाद पति के भाई ने महिला के गुम होने की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...