हरिद्वार, अगस्त 20 -- एक गांव से किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि 11 अगस्त को एक युवक उनकी 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। किशोरी के परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों को पता चला कि युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। किशोरी की मां ने मामले में नामजद पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...