हरिद्वार, जुलाई 30 -- पथरी, संवाददाता। एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने मामला प्रकाश में आया है। पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नितिन पुत्र सुभाष निवासी चन्द्रपुरी थाना खानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर बहला-फुसलाकर ले जाने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...