हरिद्वार, सितम्बर 11 -- विस्थापित टिहरी डोब नगर के खेतों पर लगे ट्यूबवेल से बिजली की मोटर और पंखे चोरी कर लिए। मामले में किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही पंचायत कर रात में खेतों में घूमने वाले संदिग्ध युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया। बुधवार रात्रि को एक साथ चार खेतों में ट्यूबवेल से चोरी की घटनाएं हुई। चोरों ने किसान शूरवीर सिंह रावत, राजपाल सिंह, भीम सिंह रावत, जसपाल सिंह पंवार के खेतों में ट्यूबेल पर लगी मोटर और पंखे चोरी कर लिये। किसान जब गुरुवार की सुबह खेतों में गए तो ट्यूबवेल के मकान के दरवाजे के टूटे ताले देखकर उनके होश उड़ गए। ट्यूबेल के अंदर जाकर देखा तो वहां से बिजली के मोटर और पंखे गायब थे। पीड़ित किसानों ने अज्ञात में चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्द...