हरिद्वार, जुलाई 9 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटल ढाबे के स्वामी संचालकों के साथ श्रावण मास कांवड़ मेले को लेकर बैठक हुई। बैठक में सभी को आदेश जारी किया गया कि कोई भी आदेश का पालन नहीं करता पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पथरी थाना पुलिस ने होटल, ढाबों के स्वामियों, संचालकों को अपने होटल में संचालक का नाम अंकित किए जाने, रेट लिस्ट सहित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पुलिस टीमें बनाकर हाईवे किनारे होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट की आकस्मिक चेकिंग की गई है। साथ ही उन्हें कानून का पालन करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि संचालकों को अपील कर कहा कि आगे जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी ह...