हरिद्वार, दिसम्बर 15 -- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती में हाथियों के झुंड ने किसानों की गन्ना, गेहूं और पशु चारे की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने करीब 30 खेतों की फसलें तहस-नहस कर दीं। इधर, किसानों ने वन विभाग से हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के साथ मुआवजा भी मांगा है। पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड गंगा पार जंगल से निकलकर मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, जियापोता, अजीतपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, फेरूपुर, पदार्था, गुर्जर बस्ती और नसीरपुर कलां के खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। किसान लगातार वन विभाग को सूचना दे रहे हैं और गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि जान-माल का नुकसान न हो। किसान मसरुद्दीन, नूर जमाल, लियाकत, धुम्मन, गामा, इमाम हुसैन...