हरिद्वार, जुलाई 23 -- पथरी क्षेत्र के करीब 40 गांवों की 20 हजार से अधिक आबादी इन दिनों रोजाना हो रही अघोषित बिजली कटौती से बुरी तरह परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि दिन और रात के समय तीन से चार घंटे की बिजली कटौती से उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। न तो समय पर खाना बन पा रहा है, न ही बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के कर्मचारी विद्युत लाइन की ठीक से देखरेख नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते आए दिन ब्रेकडाउन हो रहा है और घंटों तक बिजली गुल रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...