हरिद्वार, जनवरी 27 -- पथरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर दरेड़ा गोलुवाला में घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रायपुर दरेड़ा गोलुवाला निवासी साब सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि हरजिंदर पुत्र लाभ सिंह निवासी सहदेवपुर खेड़ा और चिरमल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम भारापुर बहादराबाद किसी बात को लेकर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंस चलाए और जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...