हरिद्वार, सितम्बर 29 -- पथरी, संवाददाता। ऊर्जा निगम की टीम ने चांदपुर में छापेमारी कर छह घरों पर बिजली चोरी पकड़ी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पथरी क्षेत्र में इन दिनों ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस के अनुसार अवर अभियंता दिवाकर मौर्य की तहरीर पर नौशाद पुत्र रब्बान, सद्दाम पुत्र गफ्फार, गफ्फार पुत्र मकसूद, अमजद पुत्र नसीम, अकरम पुत्र मंजूर, मंजूर पुत्र मीर हसन सभी निवासीगण चांदपुर थाना पथरी के घरों पर ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि लगातार मिल रही शिकायत पर ऊर्जा निगम टीम ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...