हरिद्वार, सितम्बर 11 -- पथरी, संवाददाता। आवसीय कालोनी फेरूपुर से बीस खंभों से बिजली के तार चोरी हो गए। मामले की भनक न तो कालोनीवासियों को लगी और न ही पुलिस को। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फेरूपुर निवासी बुद्धिमाह प्रताप सिंह उर्फ हरिद्वारी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात्रि आवासीय कालोनी योगा सिटी से चांदपुर जाने वाले मार्ग पर बिजली की लाइन के बीस खंभों से एल्युमीनियम के तार काटकर चोरी कर लिए गए। कॉलोनी के लोगों को बुधवार सुबह इसका पता चला। इसके बाद पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया तहरीर आई है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...