हरिद्वार, अगस्त 21 -- पथरी, संवाददाता। पथरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में एक महिला और एक व्यक्ति की तहरीर पर आठ लोगों पर कार्रवाई की गई है। बादशाहपुर निवासी हनीफा पत्नी सय्याद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 14 अगस्त को रिजवान, तरजूखाना, शहजाद, रफिकन ने मामूली बात को लेकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...