हरिद्वार, मई 11 -- पथरी क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द में डंम्पिंग जोन के समीप नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को जिलाअस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस के अनुसार, रविवार को गांव इक्कड़ खुर्द डंम्पिंग जोन के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी के अंदर पड़ा दिखाई दिया। शव दिखने के बाद वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। व्यक्ति की उम्र लगभग 60-65 वर्ष प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...