हरिद्वार, जुलाई 1 -- पथरी क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बरसात शुरू होते ही ऊर्जा निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आने लगी है। दिनभर बिजली के आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। धनपुरा, गुर्जर बस्ती, पदार्था, रानीमाजरा, घिससुपुरा, अंबुवाला, पथरी, टिहरी विस्थापित बस्तियां, पुरषोत्तमनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, डोगीवाला, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट सहित तमाम गांवों में बिजली की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। किसान सुनील कुमार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सलीम, सकील अहमद, ललित कुमार, ग़ालिब हसन, जावेद, अख्तर, नफीस अहमद आदि का कहना है कि न तो खेतों में मोटर चल पा रही है और न ही घर में पंखे। पशुओं के लिए ...