हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 18 -- आयुष्मान कार्ड के जरिए होने वाले इलाज पर अब आधिक राशि मिलेगी। नई दरें लागू कर दी गई हैं। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के नए निर्णय के तहत अब गॉल ब्लाडर के ऑपरेशन पर सरकार 32 हजार रुपये देगी। अब-तक यह राशि 22 हजार 800 रुपये थी। इस तरह इसमें नौ हजार 200 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार अन्य बीमारियों के इलाज की राशि भी बढ़ायी गयी है। ताकि मरीजों को नि:शुल्क इलाज कराने में कोई दिक्कत नहीं हो। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने इस संबंध में कहा है कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत सरकार की सहमति के बाद नई दरें लागू की गई हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब किडनी में पथरी है तो उसके इलाज के लिए 46 हजार रुपये तक का भुगतान सर...