अमरोहा, जून 16 -- पथरी के मरीज महज एक रुपये के पर्चे पर जिला अस्पताल में पित्त की थैली का ऑपरेशन करा सकते हैं। अस्पताल में दो सर्जनों की तैनाती के साथ ही मरीजों के लिए यह सुविधा भी शुरू की गई है। पित्त की थैली में पथरी के मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए अब निजी अस्पतालों में भटकने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि अस्पताल में दो जनरल सर्जनों की तैनाती है। पित्त की थैली के ऑपरेशन की स्थानीय स्तर पर ही सहूलियत मिलने से मरीजों को अब ऑपरेशन कराने के लिए निजी अस्पतालों में भटकने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में ओपन कोलेसिस्टेक्टोमी विधि से पित्त की थैली के ऑपरेशन की सुविधा मिलने से मरीज की परेशानी दूर हो गई है। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही अस्पताल से मरीजों को छुट्टी मिल जाती है। अस्पताल में पित्त की थैली में पथरी के कई सफल ऑपरेशन किए भी जा चुके हैं। अस्प...