हरिद्वार, जनवरी 4 -- पथरी क्षेत्र के गांव बोडाहेड़ी में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर हालात पर काबू पाया। पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गए, जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, इस गांव में दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। रविवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। तहरीर मिलने पर विधिक का...