हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- धारीवाला में तीन दिन पहले युवक ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा होने पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्रथम जांच में सामने आया है कि युवक की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस के अनुसार धारीवाला गांव निवासी 42 वर्षीय सुरेश पुत्र सुखबीर का शव सन्दिग्ध परिस्थियों में मिला था। मृतक के भाइयों ने सूचना पुलिस को देकर बताया था कि उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की प्रथम जांच में डॉक्टर के बयान में सामने आया है कि व्यक्ति की मौत गला दबाने के कारण हुई है। मृतक के चेहरे और गल्ले पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...