हरिद्वार, मार्च 5 -- एक गांव से युवक प्रेम प्रसंग के चलते युवती को अपने साथ लेकर भाग गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण का आरोप लगाया है। मामला अलग अलग पक्षों का होने से गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग गए। मामला अलग अलग पक्षों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है। युवती के परिजनों ने मामले में युवक समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...