हरिद्वार, दिसम्बर 14 -- पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में हुंकार भरी। रविवार सुबह ही बादशाहपुर में विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता वाहनों में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए थे। अनुपमा ने बताया कि कांग्रेस किसानों, मजदूरों, गरीबों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के हित में काम करती है। इस अवसर पर धर्मेंद्र चौहान, साधुराम चौहान, राजबीर चौहान, झंडा सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुशर्रफ अंसारी, सुशील कुमार, खेम सिंह चौधरी, सत्यवीर सिंह, अदनान नवाज, विनोद कुमार, योगेंद्र कुमार, इरशाद अली, तस्लीम अहमद, महबूब हसन, नवाब मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...