मैनपुरी, सितम्बर 30 -- शहर के कचहरी रोड स्थित नर्सिंग में महिला के पथरी के ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वापस नर्सिंग होम लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को नर्सिंग होम के बाहर रख कर हंगामा किया और नर्सिंग होम पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जनपद फर्रुखाद के थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला समई निवासी 40 वर्षीय अनीता पत्नी स्व. राजीव कुमार ने बीते 28 सितंबर को शहर के कचहरी रोड स्थित मोहन नर्सिंग होम पर पथरी का ऑपरेशन कराया था। जिसके बाद महिला अपने घर चली गई थी। घर पहुंचने के बाद मंगलवार को महिला की हालत बिगड़ गई और नर्सिंग होम लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन महिला का शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उन्होंने ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को नर्सिंग होम के बाहर रख कर ...