अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के घूरनपुर गांव की एक युवती की अकबरपुर में एक अस्पताल में पथरी के आपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अकबरपुर कोतवाली में चिकित्सक और हास्पिटल के खिलाफ तहरीर दी गई है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के घुरहूपुर निवासिनी अंकिता (23) पुत्री रामजीत पथरी के कारण काफी परेशान थी। बीते रविवार को तेज दर्द होने पर परिजनों ने पटेल नगर स्थित एक चर्चित प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने फौरन आपरेशन की बात कही। परिजनों की सहमति के पश्चात रविवार को ही चिकित्सकों ने पीड़िता का आपरेशन कर दिया। पीड़िता के पिता रामजीत का कहना है कि आपरेशन के एक घंटे बाद तक उनकी पुत्री को होश नहीं आया। पीड़िता ...