हरिद्वार, फरवरी 25 -- पथरी, संवाददाता। टांडा गांव के मुख्य रास्ते में पानी भरा होने से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विधायक, ग्राम प्रधान और संबंधित विभाग से सड़क को बनवाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क किनारे नालियां नहीं होने के कारण गांव का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। इससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, बल्कि स्कूल जाते समय छात्र-छात्राएं भी सड़क पर भरे पानी में गिर जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...