चतरा, दिसम्बर 4 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी के पथरिया गांव में लगभग दो वर्षों से पथरिया खेल मैदान का स्टेडियम निर्माण कार्य भूमि विवाद के कारण रुका हुआ कार्य गुरुवार को चालू किया गया। इसको लेकर सीओ सविता सिंह ने उपायुक्त के दिशा निर्देश पर खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए भूमि का सीमांकन कर चाहरदीवारी कार्य को शुभारंभ के लिए गड्ढा खुदवाया। इस कार्य के लिए पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में इंडियन रिजर्व बटालियन पुलिस बल के जवान व महिला पुलिस उपस्थित थे। हालांकि कार्य को शुरू करने में भुइयां समाज के महिला-पुरुष के द्वारा विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा । इस दौरान भुइयां समाज के लोगों की संतुष्टी के लिये सीओ सविता सिंह ने जिला उपायुक्त कृतिश्री के द्वारा अपने न्यायालय में किये गए...