गंगापार, सितम्बर 12 -- बी पैक्स पथरा मे पिछले छह सितंबर को जिला कृषि अधिकारी के जांच में 990 बोरी यूरिया और 630 बोरी डीएपी कम पाई गयी थी जिसका कोई भी हिसाब सचिव के पास नहीं था। पीओएस मशीन पर 1100 बोरी यूरिया और 750 बोरी डीएपी प्रदर्शित हो रही थी परन्तु जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के भौतिक सत्यापन में समिति पर केवल 110 बोरी यूरिया और 70 बोरी डीएपी ही उपलब्ध रही। उनके द्वारा सचिव बालेन्द्र प्रताप सिंह से गायब खाद के सम्बन्ध में पूछा गया तो सचिव कोई जवाब नहीं दे सके। जिस पर वे समिति का बिक्री रजिस्टर ही उठा ले गये। उनके द्वारा अंकित विवरण का मिलान पोर्टल से कराने पर भारी अनियमितता सामने आई थी। जिसके लिए उन्होंने समिति के सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए संयुक्त आयुक्त एव संयुक्त निबंधक सहकारिता प्रयागराज को पत्र भेजा था। इस कार्रवाई से समितियों...