सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- पथरा बाजार। पथरा बाजार थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय को शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। डीजीपी अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले प्रदेश भर के 26 पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित किया है। भाग्यवती पाण्डेय गोरखपुर जोन से एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी हैं। भाग्यवती पांडेय वर्ष 2012 में उपनिरीक्षक बनी थीं और 2022 में पदोन्नत पाकर निरीक्षक बनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...