पलामू, मई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा पंचायत में खराब चापाकल का गुरुवार को सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने निरीक्षण किया। पथरा बाजार में सरयू गुप्ता के कपड़ा दुकान समीप, मटखान के समीप, टेंपो स्टैंड के समीप सहित अन्य जगहों पर महीनों से बंद पड़े चापाकल का निरीक्षण करने के क्रम में उन्होंने चापाकल के खराब पूर्जा, हैंडल, वासर, पाईप, चेक वल्व, लघु जलमीनार के वाटर टंकी आदि की जानकारी लिया। उन्होंने चापाकल व जलमीनार को जल्द बनाने का निर्देश दिया। एसडीओ के साथ चैनपुर के बीडीओ प्रदीप दास, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सतीश कुमार, कॉर्डिनेटर बीरबल कुमार और अमित चौबे आदि साथ थे। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि गर्मी बढ़ने से पानी के लिए क्षेत्र में हाहाकार मचा है...