पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा गांव में पंचायत की मुखिया मीना देवी ने बुधवार को पथरा-पतरिया मेन रोड से विजय विश्वकर्मा के घर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। पथरा चौराहा पर अक्सर लगने वाले जाम की स्थिति में यह सड़क बाईपास रोड के रूप में काम करेगा। मुखिया ने शिलान्यास के मौके पर उपस्थित लोगों के बीच कहा कि इस इस सड़क का निर्माण बेहद जरूरी था। यह मार्ग पिछले 10-15 वर्षों से उपेक्षित था, कीचड़ और दुर्गंध से टोले के लोग परेशान थे, अब इसका समाधान होगा। मुखिया ने कहा कि बीते तीन साल के कार्यकाल में पंचायत में दर्जनों नाली, गली और सड़क का निर्माण उन्होंने कराई है। यह काम पिछले 12 साल की तुलना में कहीं अधिक है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व्यास ...